हांग कांग ओपन: श्रीकांत ने क्वॉर्टरफाइनल में बनाई जगह, सिंधु-प्रणॉय और कश्यप को झेलनी पड़ी हार

विश्व चैंपियन पीवी सिंधु डालर इनामी हांग कांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वॉर्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं लेकिन किदांबी श्रीकांत गुरुवार को सात महीने बाद पहली बार क्वॉर्टरफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे। एचएस प्रणॉय और पारुपल्ली कश्यप भी दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाए। विश्व में छठे नंबर की खिलाड़ी सिंधु को थाईलैंड की विश्व में 18वें नंबर की बुसनान ओंगबामरंगफान से 18-21, 21-11, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच 69 मिनट तक चला। इस तरह से सिंधु का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब प्रदर्शन जारी रहा। यह सिंधु की थाई खिलाड़ी के हाथों 11 मैचों में पहली हार थी।

इससे पहले दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने पुरुष एकल के दूसरे दौर में हमवतन सौरभ वर्मा को कड़े मुकाबले में 21-11 15-21 21-19 से हराया। नवीनतम विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज श्रीकांत ने पिछली बार अप्रैल में सिंगापुर ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

पहले दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा के खिलाफ वाकओवर हासिल करने वाले श्रीकांत अगले दौर में चीन के ओलंपिक चैंपियन चेन लोंग से भिड़ेंगे। प्रणय को हालांकि दूसरे दौर में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी के खिलाफ 12-21, 19-21 से हार झेलनी पड़ी। 

कश्यप भी चीन ताइपै के विश्व में दूसरे नंबर के खिलाड़ी चो तियेन चेन से 21-12, 21-23, 10-21 से हार गए। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित जोड़ी को जापान की अरिसा हिगासिनो और युता वतान्बे की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी से 19-21, 12-21 से हार झेलनी पड़ी।