एटीपी फाइनल्स: थीम को हराकर बेरेटिनी ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने इटालियन खिलाड़ी

एटीपी फाइनल्स में गुरुवार को इटली के स्टार टेनिस खिलाड़ी माटियो बेरेटिनी ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को हराकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ वह एटीपी फाइनल्स के इतिहास में मैच जीतने वाले पहले इटालियन खिलाड़ी बन गए हैं। O2 एरीना में खेले गए इस मुकाबले में बेरेटिनी ने डोमिनिक थीम को 7-6(3), 6-3 से हराया।